एसबीआई ने बचत खाते का ब्याज 0.25 फीसदी घटाकर 2.75 फीसदी किया, पहले 3 फीसदी थी ब्याज दर

 देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को सभी प्रकार की बचत खाते के लिए अपनी ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाकर2.75 फीसदी कर दी। नई दर 15 अप्रैल 2020 से प्रभावी होगी। बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंकिंग प्रणाली में पर्याप्त नकदी को देखते हुए एसबीआई ने सेविंग बैंक डिपॉजिट्स पर अपनी ब्याज दर में बदलाव किया है। ताजा बदलाव के बाद एसबीआई के बचत खाते की ब्याज दर 3 फीसदी से घटकर अब 2.75 फीसदी हो जाएगी।



बचत खाताधारकों पर इस तरह से पड़ेगा असर
यदि आपके खाते में एक लाख रुपए जमा है, तो आपका सालाना ब्याज 250 रुपए घट जाएगा। 2.75 फीसदी की नई ब्याज दर से एक लाख रुपए की जमा पर ग्राहक को अब साल में 2,750 रुपए का ब्याज मिलेगा। पहले की 3 फीसदी ब्याज दर से ग्राहक को इसी एक लाख रुपए पर साल में 3,000 रुपए का ब्याज मिल रहा था।



प्रमुख कर्ज दर एमसीएलआर में भी 0.35 फीसदी की कटौती हुई
बैंक ने प्रमुख कर्ज दर (एमसीएलआर) में भी 0.35 फीसदी की कटौती कर दी है। यह कटौती सभी अवधि वाली एमसीएलआर में की गई है। इस कटौती के बाद एक वर्ष वाली एमसीएलआर की दर घटकर 7.40 फीसदी हो गई। पहले यह दर 7.75 फीसदी थी। एमसीएलआर की नई दर 10 अप्रैल 2020 से लागू होगी।