अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसी लेकर भी निवेशक घबराएं हुए हैं। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 68 हजार के पार पहुंच चुकी है और अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। व्हाइट हाउस के अधिकारी डेबोराह बीरक्स ने पिछले मंगलवार को कहा था कि अगर देश में सोशल डिस्टेंसिंग बना रहता है तो भी कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख से दो लाख 40 हजार तक हो सकती है।
देश में कोरोनावायरस से 173 मौतें
कोरोना संकमण से देश में मौतें बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को दो लोगों की मौत हुई। मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मरीज शहर के श्री अरविंदो इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती था। उधर, महाराष्ट्र के पुणे में एक 44 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। उसे डायबिटीज की शिकायत थी। पुणे में इससे पहले मंगलवार को तीन की मौत हुई थी। शहर में अब तक संक्रमण से नौ लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 65 पर पहुंच गया है। उधर, देश में मरने वालों की संख्या 173 हो गई है।