दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’ जारी किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह गारंटी कार्ड घोषणा पत्र से अलग है। उन्होंने यह भी कहा कि गारंटी कार्ड के तहत अगले 5 साल लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। हर घर को 24 घंटे शुद्ध पानी मिलेगा।
आप दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। 8 फरवरी को मतदान के बाद 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।
‘विकास की पक्कम-पक्की गारंटी’
केजरीवाल ने कहा कि घोषणा पत्र अगले 10-15 दिन में आएगा। यह हमारा गारंटी कार्ड है। हमारी विकास की पक्की-पक्कम गारंटी है। इनमें कुछ बातें ऐसी हैं, जो हम पूरी कर चुके हैं। जो वादे कर रहे हैं, वे आगे 5 साल में पूरा करेंगे। कुछ गारंटी काफी बड़ी हैं, इसलिए 2, 3 या कुछ तो 5 साल में लागू हो पाएंगी।
केजरीवाल की 10 गारंटी
बिजली
1. दिल्ली देश का अकेला शहर है, जहां 24 घंटे बिजली है। यह आगे भी जारी रहेगी। 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है, जब तक केजरीवाल है, तब तक मुफ्त बिजली जारी रहेगी।
2. दिल्ली में कई इलाके ऐसे हैं, जहां तारों का जंजाल है, इनसे अगले 5 साल में मुक्ति दिलाएंगे। तार अंडरग्राउंड होंगे।
पानी